प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- मालखाने में जमा रिवॉल्वर गायब होने के मामले में प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजकिशोर गौतम ने बर्खास्त मालखाना इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर की तहरीर के मुताबिक, वर्ष 2007 के एक मुकदमे में पप्पू उर्फ रहमत अली निवासी एडीए कॉलोनी नैनी की लाइसेंसी रिवॉल्वर थाने के मालखाने में जमा थी। डीएम ने पांच जुलाई 2023 को रिवॉल्वर अवमुक्त करने का आदेश दिया। रिवॉल्वर न मिलने पर लाइसेंस धारक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। सील मालखाने का चार्जभार हेड मोहर्रिर अशोक कुमार यादव को सौंपने के लिए एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने मालखाना खुलवाकर रिवॉल्वर की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। कमेटी में प्रतिसार निरीक्षक इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम ने तत्क...