महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विकास खंड के बलुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में बीएसए ने बीईओ को फरवरी माह में ही ही केस दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन तीन महीने के बाद केस दर्ज हुआ है। बलुआ प्राथमिक विद्यालय में 30 अगस्त 2016 को ओमकार चौधरी की बतौर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई थी। उक्त शिक्षक के विरुद्ध शिकायत के क्रम में विगत 20 फरवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने सेवा समाप्ति आदेश जारी किया। जिसमें बताया गया था कि शिक्षक के हाईस्कूल के अंकपत्र, प्रमाण पत्र की जांच संबंधित परीक्षा बोर्ड से कराया गया। जिसमें तेलंगाना हैदराबाद के सहायक संयुक्त सचिव, निदेशक द्वार...