संभल, अप्रैल 21 -- तहसील में रविवार को एसएम कालेज के बर्खास्त प्रोफेसर डा़ प्रवीण कुमार के छोटे भाई सुभाष कश्यप ने प्रबंध तंत्र के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भाई की बर्खास्तगी समाप्त किए जाने की मांग की। धरने के दौरान सुभाष कश्यप ने कहा कि प्रोफेसर डॉ़ प्रवीण कुमार की बर्खास्तगी रंजिश, षड्यंत्र, साजिश का परिणाम हो सकती है। आखिर जांच पूर्ण होने से पूर्व ही किस जल्दबाजी में बर्खास्त किया गया। सच्चाई ज्यादा दिन नहीं छिपती, पुलिस में करायी गयी झूठी रिपोर्ट की सच्चाई सामने आ गयी। कुछ तो गलत है। जो बिना निष्पक्ष जाँच के और विश्वविद्यालय के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करते हुए मेरे बड़े भाई प्रोफेसर डॉ़ प्रवीण कुमार को जल्दबाजी में 18 अप्रैल 2025 को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने एसएम कॉलेज चंदौसी के ट्रस्ट/समिति की जा...