अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वेतन कटौती के मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पीटने व अनुशासनहीनता करने वाले बर्खास्त आठ सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर आधे शहर की सफाई को प्रभावित कर रहे हैं। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बाद शहर में घूम-घूम कर बर्खास्त कर्मियों ने सफाई कर्मियों को घर भगा दिया। काम नहीं करने दिया। रामघाट रोड पर सुखमा संस के एक चालक से भी मारपीट की। इसके बाद सुखमा संस ने क्यूआरटी व रिजर्व में रखे गए सफाई कर्मियों से सफाई कराई। तीन दिन पहले खाते में वेतन कम आने को लेकर सुखमा संस में काम करने वाले कर्मचारियों ने सासनी गेट पर जीटी रोड जाम कर दी थी। मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार को दौड़ाकर मारापीटा था। इसको लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चार के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। सुखमा संस ने अनुशासनहीन...