रांची, नवम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय ने सेवा से बर्खास्त किए गए कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। बर्खास्त कंपनी कमांडर कैलाश प्रसाद यादव द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में पदस्थापित विभिन्न पदाधिकारियों को पैसा दिया है। कैलाश यादव ने एसीबी डीजी को शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि होमगार्ड मुख्यालय में स्थापना शाखा के निरीक्षक अनुज कुमार, कंपनी कमांडर सूरज प्रकाश सिंह, डीजी होमगार्ड के रीडर दीपक पूंज व ओटीडी शाखा प्रभारी नीरज कुमार सिंह पर अवैध बसूली का आरोप लगाया था। सभी को भुगतान का कुछ हिस्सा फोन पे के माध्यम से किए जाने की शिकायत भी कैलाश यादव ने की। इसके बाद मुख्यालय ...