पलामू, जून 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। 251 बर्खास्त अनुसेवक संघ पलामू ने दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना के अंतिम दिन गुरुवार को कम्युनिष्ट पार्टी के सचिव रूचिव तिवारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना पर बैठे बर्खास्त अनुसेवकों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलामू के बर्खास्त अनुसेवकों के साथ अन्याय हुआ है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए थी। परंतु सरकार और जिला प्रशासन से अनुसेवकों बर्खास्त कर पेट पर लात मारने का काम किया है। बर्खास्त अनुसेवकों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरूद्ध में नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर में रैली भी निकाली। बर्खास्त अनुसेवकों ने सेवा को समायोजित करते हुए एक मार्च 2025 से अब तक एक मुश्त वेतन ...