पलामू, जून 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बर्खास्त 251 अनुसेवकों का संगठन बर्खास्त अनुसेवक संघ-पलामू ने दो सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से कचहरी परिसर में दो दिनी धरना शुरू किया। धरना पर बैठने के पूर्व बर्खास्त अनुसेवकों ने कचहरी परिसर में रैली निकाली। दो सूत्री मांगों में बर्खास्त 251 अनुसेवकों को 1.3.2025 से अबतक का एक मुश्त वेतन का भुगतान करने, सभी बर्खास्त अनुसेवकों को समायोजित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में पुर्नविचार याचिका दायर करने की मांगें शामिल है। वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के अपील वाद, अमृत यादव वगैरह बनाम झारखंड सरकार मामले में अपील दायर न कर बिना सूचना दिए 1.3.2025 को अनुसेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है। सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पूर्व में सभी ने 16.6.2025 को एक दिवसीय धरना के माध्यम से समायोजन के लिए अपन...