पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हरिरहगंज प्रखंड के परशुराम खाप के बर्खास्त अनुसेवक मनोज कुमार की 25 दिसंबर की रात में हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके पूर्व सितंबर माह में उपेंद्र कुमार पासवान की समुचित इलाज के अभाव में मौत हो गई है। बर्खास्त अनुसेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि एक मार्च 2025 से बर्खास्त होने के बाद सभी अनुसेवकों की स्थिति दयनीय हो गई है। बाल बच्चों का भरण-पोषण तथा शिक्षा-दीक्षा नहीं करा पा रहे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने तथा किसी प्रकार का रोजगार नहीं रहने के कारण हार्ट अटैक से मृत्यु हो रही है। इस मृत्यु का सारा जवाबदेही जिला प्रशासन और राज्य सरकार की है। क्योंकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ही सभी 251 अनुसेवकों को बर्खास्त कर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। ...