पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के बर्खास्त 251 अनुसेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम की पूर्व महापौर अरुणा शंकर से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्तावित पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने का आग्रह भी किया। बर्खास्त कर्मचारियों ने बताया कि बिना सूचना व समुचित स्पष्टीकरण के 251 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। पूर्व महापौर ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है। वर्षों तक सेवा देने के बाद कर्मचारियों को एक झटके में बर्खास्त करना न्यायसंगत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...