प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज अभिषेक मिश्र पिछले दिनों डफरिन अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 10 महीने से गायब जिस डॉ. अशोक की बर्खास्तगी का का निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने दिया था, वो शुक्रवार को सामने आ गए। डीएम अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान डॉ. अशोक ने अपना प्रार्थना पत्र उनके सामने रखा और उन्हें बर्खास्त न करने की प्रार्थना की। जिसके बाद डीएम ने पूछा कि आप इतने दिन से गायब क्यों थे। डॉक्टर ने बताया कि अधीक्षक उन्हें ज्वाइन ही नहीं करा रही हैं। जिलाधिकारी ने उनसे विस्तार से बात बताने के लिए कहा। जिस पर डॉ. अशोक ने बताया कि उन्होंने केजीएमयू लखनऊ से एनेस्थेटिक का कोर्स किया है। उनकी डफरिन में तैनाती हुई तो पूर्व अधीक्षक ने उन्हें तैनाती नहीं दी। जिसके लिए उन्होंने मांग रखी, साथ ही लिखित प्रार्थना पत्र दिया, ज...