हरदोई, फरवरी 10 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र में चोरो ने बरौली स्थित ठाकुरजी महाराज मंदिर के ताले तोड़कर कीमती मूर्तियां पार कर दी। सुबह जानकारी होने पर आक्रोशित श्रद्धालुओ ने बिल्हौर कटरा हाइवे जाम कर दिया । अधिकारियो के चौबीस घण्टे मे खुलासा के आश्वासन के बाद करीब तीन घण्टे बाद जाम खुल पाया । बिल्होर कटरा हाइवे के किनारे बरौली में ठाकुरजी महाराज का सैकड़ो साल पुराना मंदिर है । रविवार रात चोर मंदिर में स्थापित अष्ठधातु निर्मित राम, सीता, लक्ष्मण समेत पीतल की कई मूर्तियां चुराकर चंपत हो गए । सुबह गांव निवासी पुजारी अशोक उर्फ भोले पूजा करने पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई । घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओ ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । मौके पर कई थानो के फोर्स के साथ सीओ रविप्रकाश सिंह और तहसीलदार राजेश पटेल पह...