बलिया, जून 11 -- बेल्थरारोड। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रविप्रकाश यादव ने एसडीएम को पत्रक देकर बरौली से बसनहीं पुल तक सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण की मांग की है। बताया कि इस मार्ग से बरौली, उसकर, गजियापुर, बनकटवां, अवराई खुर्द, हैबतपुर समेत करीब दो दर्जन गावों के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। सैकड़ों गढ्ढों से भरी जर्जर सड़क पर आने-जाने से हादसे का डर रहता है। मार्ग निर्माण के लिए कई बार आंदोलन और धरना- प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने रहे। इस मौके पर दीपक यादव, सोनू चौधरी, राज सिंह, अंकुर, अनुज गौतम, प्रियांशु आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...