गोपालगंज, नवम्बर 28 -- बरौली, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसका समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। अतिक्रमण और जाम की गंभीर समस्या को लेकर नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह बेबस दिखाई दे रहे हैं। चुनावी मौसम में अधिकारी किसी ठोस कार्रवाई से बचते रहे, वहीं चुनाव समाप्त होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। परिणामस्वरूप शहरवासी एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि जाम से राहत मिल सके। शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाला अभियान औपचारिकता मात्र है। हालत यह है कि सुबह से शाम तक मुख्य मार्ग अतिक्रमण से कराहता रहता है। पुरानी मुख्य सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे दुकानों के फैलते शो-रूम, ठेले-खोमचे वालों का कब्जा ...