आरा, जून 15 -- आरा। आरा विधानसभा क्षेत्र के बरौली समेत आसपास के गांवों में कांग्रेस की ओर से माई-बहन मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक तौर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अध्यक्षता आरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संपत सिंह ने की, जबकि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस राज्य की महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो माई-बहन मान योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...