मुरादाबाद, जुलाई 11 -- क्षेत्र के गांव बरौली रुस्तमपुर में जाहरवीर के जागरण करने के लिए आए ढोलक कलाकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर खेत पर पड़ा मिला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव भूड़ मरेशी के रहने वाले हरपाल सिंह (40) जागरण में ढोलक बजाने का काम करते थे। इसके साथ ही वह साउंड का भी काम करता थे। वह बरौली रुस्तमपुर में शिवकुमार मौर्य के घर में जाहरवीर बाबा के जागरण में ढोलक बजाने के लिए गया था। शुक्रवार की शाम जागरण होने के बाद सुबह पांच बजे वह शौच के लिए जंगल में गए थे। जहां उनका शव मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंच कर जांच की। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्षी जुटाएं। मृतक के दाहिने हाथ की कुछ उंगलियां काली पड़ी हुई थी।...