गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- बरौली। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ा बढेयां गांव में शनिवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया । घायल का इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवक कलकलहां टोला बढेयां के निवासी हैं। मृतक राजकपूर भगत था। जबकि, घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से देर शाम बनकट महावीरी अखाड़ा का मेला देखकर वापस घर आ रहे थे। अभी वे बड़ा बढेयां के पनहेरी टोला तक आये थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप से उनकी टक्कर हो गयी यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजकपूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और प्रिंस कुमार जख्मी हो गया। उधर, चालक अप पिकअप को लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां राजकपूर को डॉक्टर...