गोपालगंज, सितम्बर 14 -- बरौली, एक संवाददाता। नगर के सिसई वार्ड संख्या 7 के लोग बदहाल सड़क और जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। आलम है कि यहां सूखे के मौसम में भी रास्ते में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। तब दाएं-बाएं और आर-पगार से होकर निकल जाते हैं। लेकिन, बरसात के मौसम में परेशानी बढ़ जाती है। स्थानीय निवासी अशोक तिवारी के घर से महादलित बस्ती तक बदहाल सड़क के नवनिर्माण व नाली निर्माण कराने के लिए वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका। वार्डवासी बताते है कि इस वार्ड में करीब 2000 आबादी निवास करती है। बारिश होने पर रास्ता बदलकर अपने घर जाना पड़ता है। कुछ ऐसे घर हैं, जहां से निकलनेवाला गंदा पानी इसी सड़क पर बहता है। जलजमाव के कारण राहगीरों के आवाजाही में परेशानी ह...