गोपालगंज, अप्रैल 17 -- बरौली, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के पिपरहिया गांव स्थित तालाब से पुलिस ने गुरुवार की सुबह आठवीं कक्षा के एक छात्र शव बरामद किया। मृतक उसी गांव के जगलाल महतो का बेटा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू स्कूल का छात्र मनीष था। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को मनीष घर से बैग लेकर स्कूल पढ़ने गया था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। रातभर खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। वहीं, गुरुवार की सुबह उसका शव स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में उपलाता दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज...