गोपालगंज, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह दिखाया। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। शाम 6 बजे तक मतदान का क्रम जारी रहा। बुजुर्ग मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए पूरी सक्रियता से मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने न केवल अपने वोट का महत्व समझा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रेरित किया। वहीं, कई स्थानों पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अधिकार का प्रयोग किया। एक महिला मतदाता ने बताया, हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने हक के लिए खड़े हों और अपने भविष्य को चुनें। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की उपस्थिति ने भी मतदान प्रक्रिया को और समावेशी बनाया। मतदाताओं का कहना था कि विस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करना गर्व की बात है। मतदान क...