गोंडा, जुलाई 9 -- उमरी बेगमगंज। डीएम नेहा शर्मा ने एक शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए बरौली ग्राम सभा में मानक विहीन नालियों की जांच जिला प्रशिक्षण अधिकारी तथा तकनीकी जांच के लिए सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी है। बुधवार को अधिकारियों ने पुलिस बल का सहयोग लेकर पूरे ग्राम सभा में जांच शुरू करती है। इस संबंध में शिकायतकर्ता स्थानीय निवासी अनिल कुमार बताते हैं कि वर्तमान प्रधान ने आज तक ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाई है तथा मनमाने ढंग से मानकविहीन नालियों का निर्माण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...