गोपालगंज, मई 20 -- - सत्ता में बहुजन सरकार लाने का लिया गया संकल्प कहा बाबा साहब के सिद्धातों पर चल रही है पार्टी बरौली । एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और उमाशंकर गौतम उपस्थित थे। बैठक में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और बहुजन विचारधारा को आम जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव अभी भले ही दूर हैं, लेकिन पार्टी ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है। सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लोगों के साथ सरकार और प्रशासन दोनों ही न्याय नहीं कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गौतम ने कहा कि बसपा ही एकमा...