गोपालगंज, जुलाई 28 -- बरौली, एक संवाददाता। सावन माह की तीसरी सोमवारी को बरौली प्रखंड के भड़कुइया गांव में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांव के प्राचीन शिव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में महिलाओं और युवतियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जो सिर पर कलश धारण किए भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ीं। उधर, प्रखंड कार्यालय परिसर के पास स्थित बाबा बटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, हलुवाड गांव का शिव मंदिर, और नगर क्षेत्र के अन्य प्रमुख शिवालयों पर भी सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, पुष्प और गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवारिक सुख-शांति की कामना की। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से स्थानीय प्रशासन की ओर से जगह-जगह प...