हरदोई, नवम्बर 21 -- साण्डी। थानाक्षेत्र में चोरों ने हाईवे के बरौली स्थित कम्पोजिट दुकान के शटर तोड़कर नकदी के साथ कीमती शराब पार कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नकाब बांधकर कनेक्शन काटते दिख रहा है। एसएचओ राकेस यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शाहजहांपुर के थाना आल्हगंज के भरतौली निवासी अवनीश यादव काफी दिनों से कस्बे में रहकर दूध डेयरी के साथ ही बिल्हौर कटरा हाईवे स्थित बरौली में बियर और अंग्रेजी शराब की दुकान चलाते हैं। दुकान पर पड़ोसी गांव हरिवंशापुर निवासी जितेन्द्र सेल्समैन हैं। बुधवार शाम दुकान मालिक अवनीश सात बजे तक की नकदी सेल्समैन जितेन्द्र से लेकर कमरे पर चले आए। रात दस बजे जितेन्द्र दुकान के दोनों शटरों में ताला बंदकर घर चला गया। सुबह जब ठेके के बगल में कैण्टीन चलाने वाला मयोढ़ा निवासी चन्द्रपाल पहुंचा तब...