झांसी, नवम्बर 20 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में चोरो ने हाइवे के बरौली स्थित कम्पोजिट दुकान के शटर तोड़कर नकदी के साथ कीमती शराब और वियर पारकर दी । इससे पहले चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में ले लिया। फुटेज मे एक चोर नकाब बांधकर दस्ताने पहन और प्लास के सहारे कनेक्शन काटते दिख रहा है । एसएचओ राकेस यादव ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है । घटना की जांच की जा रही है । शाहजहांपुर जिले के थाना आल्हगंज के भरतौली निवासी अवनीश यादव काफी दिनो से कस्बे में रहकर दूध डेयरी के साथ ही बिल्हौर कटरा हाइवे स्थित बरौली में वियर और अंग्रेजी शराब की दुकान चलाते है । दुकान पर पड़ोसी गांव हरिवंशापुर निवासी जितेन्द्र सेल्समैन है। बताया जाता है कि बुधवार शाम दुकान मालिक अवनीश सात बजे तक की नकदी सेल्समैन जितेन्द्र से ल...