गोपालगंज, नवम्बर 11 -- बरौली, एक संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया, मोहनपुर और सिसई समेत कई स्थानों पर मंगलवार को पुलिस और एक सामाजिक फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर असम और बंगाल की कई नर्तकियों को मुक्त कराया। टीम ने मौके से कई मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की । सूत्रों के अनुसार, छापेमारी कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। बरौली थाने की पुलिस और फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने रेस्क्यू की गई युवतियों को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से भी पुलिस ने पूछताछ की। पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि देर शाम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...