गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- बरौली व पूर्णिया पुलिस ने ओड़िसा व आंध्रप्रदेश से तीनों को किया गिरफ्तार विगत छब्बीस सितंबर को बाइक पर रखे आभूषण के बैग लेकर हुए थे फरार गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। बरौली में लाखों की ज्वेलरी चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। गोपालगंज जिले के बरौली और पूर्णिया सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को बरौली थाना चौक के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकानदार की बाइक पर बैग में रखी गईज्वेलरी चोरी हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मुख्य आरोपी दीपक प्रधान को ओड़िसा से पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पूर्णिया पुलिस ने छापेमारी कर उसके शार्गिद अजय प्रधान व आऊल मलंगा को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ...