गोपालगंज, सितम्बर 26 -- बरौली,एक संवाददाता। थाना चौक के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक सवार उच्चकों ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। सरफरा निवासी पीड़ित आभूषण व्यवसायी अपनी दुकान से आभूषणों का थैला लेकर बाहर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के सड़क पर उच्चकों ने उसका रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर उन्होंने व्यवसायी पर हमला कर उसे ज़मीन पर गिरा दिया और आभूषणों का थैला लेकर फरार हो गए। हमले में व्यापारी को हल्की चोटें आई हैं। पीड़ित व्यवसायी ने तुरंत बरौली थाने में अज्ञात उच्चकों के खिलाफ आवेदन दिया। बरौली थानाध्यक्ष अनिमा राना ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...