गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- बरौली, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर सड़कों की पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया गया है। पैमाइश के लिए चार अमीनों की तैनाती की गई है। जिनके सहयोग के लिए नगर पंचायत के कर्मियों को भी लगाया गया है। पहले चरण में सीवान- सरफरा सड़क की नापी सुरवल बाजार से प्रेमनगर आश्रम तक की जा रही है। पैमाइश के दौरान सरकारी भूमि को चिह्नित किया जा रहा है। अतिक्रमण करने वालों के नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस सड़क की नापी पूरी होने के बाद मांझी-बरौली सड़क की पैमाइश मालिकाना ढाला तक की जाएगी। इसके बाद खजुरिया रोड, पायल टॉकीज रोड, सब्जी मंडी, मीठा मंडी, मीठा मोड़, थाना चौक से बरौली, थाना चौक से मिर्जापुर तथा थाना चौक से सोनबरसा जाने वाली सड़कों की भी पैमाइश की जाएगी। पैमाइश के दौरान अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार की जा...