गोपालगंज, नवम्बर 22 -- बरौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नेउरी पुल के पास बरौली-मांझी सड़क पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नेउरी गांव निवासी प्रेम कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि युवक मांझी-बरौली सड़क से होकर गुजर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार धक्का मार कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से उसे बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रेम कुमार यादव को पटना...