गोपालगंज, फरवरी 20 -- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अगले मार्च माह में आयोजित होंगे विधिक जागरूकता कार्यक्रम विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ओरग्रामीणों को दी जाएगी विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी गोपालगंज, विधि संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अगले मार्च माह में बरौली प्रखंड की विभिन्न पंचायतों पर लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने बीडीओ ओर बीपीआरओ को संबंधित पंचायतों के मुखिया , सरपंच ,पंचों, वार्ड सदस्यों, विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों और आंगन बाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। जिससे कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार हो सके। वहीं, ...