गोपालगंज, जुलाई 6 -- - नल जल योजना के फ्लॉप करने के बाद नगरवासियों की बढ़ गई है परेशानी 25 वार्डों के 30 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की बोर्ड की बैठक में दी गई है मंजूरी बरौली,एक संवाददाता । नप ने नगरवासियों को शुद्ध जल मुहैया कराने को लेकर पहल शुरू कर दी है। इस कड़ी में नगर परिषद के द्वारा 25 वार्ड के 30 स्थानों पर निःशुल्क वाटर एटीएम लगाने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी है। नप के प्रधान सहायक ने बताया कि जेम पोर्टल के जरिए टेंडर निकाला गया है। प्रक्रिया पूरी होते ही वाटर एटीएम लगने लगेगा। वाटर एटीएम लग जाने से लोगों के समक्ष व्याप्त शुद्ध जल की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। वाटर एटीएम से निःशुल्क पानी सप्लाई किए जाने से नगरवासियों पर आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगा। वही, बोतल का पानी खरीदकर पीने से लोगों को निजात मिल जाएगी। अगस्त म...