गोपालगंज, जुलाई 8 -- - 7.70 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 3556 लाख रुपए - विभागीय मंजूरी मिलने के बाद विभाग की ओर से की जाएगी टेंडर की प्रक्रिया गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। सीवान-सरफरा मुख्य सड़क के सुरवल मोड़ से कल्याणपुर होते हुए सीवान जिले के नौतन गांव के समीप मांझी-बरौली पथ को जोड़ने वाली सुरवल-नौतन पथ के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए निविदा निकालकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 7.70 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण पर 3556.34 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पर खर्च की जाएगी। विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि यदि सब क...