गोपालगंज, जुलाई 15 -- बरौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई वार्ड संख्या 7 निवासी हरेंद्र साह की मौत शिमला में संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। बताया जाता है कि वह वहां राजमिस्त्री का कार्य करता था। शनिवार की रात उसने अपने परिजनों से मोबाइल पर बातचीत की थी, लेकिन उसी रात उसकी मृत्यु की सूचना परिजनों को रविवार को मिली। सूचना मिलते ही परिजन शिमला रवाना हो गए। मंगलवार की शाम जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के तीन छोटे-छोटे बेटे हैं। पति की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी। जिसे आसपास की महिलाओं ने संभाला। माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। व्यवसायी से साइबर ठगों ने उड़ाए 31 हजार रुपए हथुआ। नगर क्षेत्र के रेडीमेड व्यवसायी उज्ज्वल कुमार उर्फ ल...