गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- बरौली। थाना क्षेत्र के भड़कुइयां तिवारी टोला वार्ड संख्या नौ निवासी विपिन तिवारी की सोमवार रात महाराष्ट्र में संदेहास्पद मौत हो गई। महाराष्ट्र पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर वहीं रह रहे परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि तिवारी टोला, भड़कुइयां निवासी विपिन तिवारी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में ठेकेदारी का काम करते थे। सोमवार की रात खाना खाने के बाद वह कंटेनर में सो गए थे। सुबह जब उन्हें जगाने की कोशिश की गई तो वह नहीं जगे। इसके बाद घटना की सूचना वहां रह रहे उनके परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर वे अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए हैं। युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...