गोपालगंज, अगस्त 11 -- फरवरी 2024 में हुई घटना को लेकर न्यायालय में दाखिल किया गया था परिवाद न्यायिक दंडाधिकारी वेदप्रकाश तिवारी की कोर्ट ने वारंट जारी करने का दिया आदेश गोपालगंज, विधि संवाददाता। फरवरी 2024 में दाखिल परिवाद पत्र की सुनवाई के क्रम में न्यायिक दंडाधिकारी वेदप्रकाश तिवारी की कोर्ट ने बरौली के तत्कालीन थानाध्यक्ष जयहिंद यादव और तीन दारोगा सहित कुल छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद सभी छह पुलिस कर्मियों पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। बताया गया कि बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के नवीन कुमार सिंह ने फरवरी 2024 में हुई घटना को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया था। इस परिवाद पत्र में बरौली के तत्कालीन थानाध्यक्ष जयहिंद यादव, दारो...