गोपालगंज, अगस्त 11 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। चुनाव के मद्देनज़र दूसरे जिलों में हुए बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद खाली पड़ी थानाध्यक्ष की कुर्सियों पर नए की तैनाती एसपी ने कर दी है।एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिले के आधा दर्जन थानों में नए थानाध्यक्षों की पदस्थापना हुई है। वहीं, स्थापना के बाद पहली बार बरौली थाने में महिला थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पांच साल से एक जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण डीआईजी ने अन्य जिलों में कर दिया था, जिससे एक दर्जन से अधिक थानों की कुर्सी खाली हो गई थी। इसके बाद एसपी ने बरौली में अणिमा राणा, जादोपुर में राधा मोहन पंडित, विजयीपुर में रविशंकर कुमार, एसटी/एससी थाने में अनिल कुमार तथा फुलवरिया थाने में कुंदन कुमार को थानाध्यक्ष बनाय...