अलीगढ़, मई 29 -- रामनगर कॉलोनी में सड़क निर्माण से जनता परेशान अलीगढ़, संवाददाता। वार्ड नंबर 54 स्थित रामनगर कॉलोनी, आईटीआई रोड पर हो रहे सड़क निर्माण ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क को दो फीट ऊंचा कर दिया गया है। जिससे सैकड़ों मकान गड्ढे में चले गए हैं। अधूरी सड़क और टूटी नालियों से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। पूर्व उप सचिव बार एसोसिएशन योगेश सारस्वत ने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से मौके पर जाकर स्थिति सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सड़क निर्माण पूरा न हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...