नोएडा, मई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव और कॉलोनियों में निर्बाध आपूर्ति के लिए छह नए फीडर लाइन बनाई जाएगी। इससे बरौला गांव की बिजली कटौती और लोकल फॉल्ट की समस्या स्थाई रूप से समाप्त हो जाएगी। इसमें एक लाइन बनाने का कार्य सप्ताह भर में पूरा हो जाएगा। शेष पांच लाइन का कार्य को पूरा होने में एक महीने से अधिक का समय लगेंगा। अभी बरौला गांव में चार फीडर लाइनों से आपूर्ति दी जा रही है। सेक्टर-49 में बरौला गांव, यामाह विहार, शताब्दी विहार, कल्याण कुंज, पह्लाद कॉलोनी, बुध विहार, हनुमान विहार समेत अन्य कॉलोनी आती है। इसमें विद्युत निगम के करीब आठ हजार उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं को अभी सेक्टर-47 और सेक्टर-46 बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति दी जाती है। इसमें सेक्टर-46 बिजली उपकेंद्र से अभी एक फीडर लाइन जा रही है। वहीं सेक्टर-47...