बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बरौनी,निज संवाददाता। सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों के लिए ग्रुप रिज़र्वेशन टिकटिंग की नई व्यवस्था में यात्रियों के हित में काफी सुधार किया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को ग्रुप रिजर्वेशन के लिए सोनपुर मंडल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। बल्कि, सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कार्यालय से ही यह सुविधा अब यात्रियों को आसानी से मिल रही है। सोनपुर मंडल के बरौनी, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी व नौगछिया स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान की गई है। दरअसल, अगर आप किसी शादी-विवाह, पिकनिक और टूर आदि पर जाने के लिए एक साथ कई लोगों का ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो यह ग्रुप रिज़र्वेशन के माध्यम से कर सकते हैं। ग्रुप रिज़र्वेशन लिए पहले यात्रिय...