बेगुसराय, मार्च 6 -- बीहट। जिलास्तरीय टीएलएम मेला में बरौनी प्रखंड से कुल 10 प्रतिभागी अपने प्रदर्श के साथ भाग लेंगे। बीआरपी द्वारिकालाल शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को बीहट मध्य विद्यालय में हुए बरौनी प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में हिन्दी विषय पर आधारित प्रदर्श में सोनम कुमार प्रथम रहे तथा मंजू कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रदर्श में सीमा कुमारी प्रथम तथा प्रियंका कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पर्यावरण विषय संबंधी प्रदर्श में अर्चना कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी दूसरे, गणित संबंधी प्रदर्श में संतोष कुमार प्रथम तथा संजीव कुमार दूसरे एवं उर्दू विषय संबंधी प्रदर्श में शबाना प्रथम तथा फरजाना दूसरे स्थान पर रहे। बीपीएम रणवीर कुमार ने बताया कि बरौनी से 10 प्रतिभागी जिला स्तरीय टीएलएम मेला में अपने प्रदर्श के साथ भाग ले...