बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के पार्सल कार्यालय से बरौनी से गुवाहाटी तक ट्रेन के जरिये यात्रियों को माल बुक कराना काफी कठिन साबित हो रहा है। स्थिति यह है बरौनी से माल बुक कराने पर वह कब गुवाहाटी पहुंचेगा, कहना मुश्किल है। ऐसी समस्या से रोज ब रोज लोग जूझ रहे हैं। कर्मियों की मानें तो बरौनी से होकर गुवाहाटी तक जाने वाली लगभग ट्रेनों का पार्सल यान पहले से फुल होकर आता है। पार्सल कर्मी इंतजार में रहते हैं कि जिस दिन पार्सल यान में थोड़ी भी जगह मिलेगी, तब ही जाकर बरौनी से बुक होने वालक सामान को लोड करने की स्थिति बन सकती है। ऐसे में यात्रियों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं, बरौनी आने वाला सामान भी बरौनी से आगे निकल जाता है। उसको भी बरौनी मंगाना कठिन काम है। विदित हो कि बरौनी जंक्शन से होकर राजधानी ...