बेगुसराय, जुलाई 28 -- बीहट। बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगता परीक्षण शिविर 6 अगस्त को होगा। बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि सभी पात्र लाभार्थी यूडीआईडी पंजीकरण प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में आकर जांचोंपरांत अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे। स्कूली दिव्यांग बच्चों की भी दिव्यांगता का परीक्षण किया जाना है। सभी एचएम को बच्चों को इस शिविर में लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...