बेगुसराय, मई 26 -- बरौनी। आगामी 5 जून को मनाए जाने वाली विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर रेलवे द्वारा सोमवार को बरौनी साउथ रेलवे कॉलोनी में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राम निरंजन सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मियों व स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता मार्च निकाली गई।साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक गढ़हरा स्वीटी द्वारा गढ़हरा रेलवे कॉलोनी वासियों को शपथ भी दिलाई गई। मार्च के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक थैली, प्लास्टिक बोतल व अन्य प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता मार्च में शामिल कर्मियों ने रेलवे कॉलोनी परिसर में साफ-सफाई करते हुए लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राम निरंजन सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान आगामी 5 जून तक लगातार चलेगी।इस दौरान कॉलोनियों में रहने वाले रेल कर्मी व उनके परि...