बेगुसराय, फरवरी 24 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन से रोज व रोज बेगूसराय जिले के साथ साथ आसपास जिले से भी काफी संख्या में लोग आकर ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज जा रहे हैं। इस कारण बरौनी जंक्शन पर अहले सुबह से ही रोज व रोज यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। प्रयागराज जाने वाली किसी भी ट्रेन में पाँव रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। रेल प्रशासन द्वारा रविवार को 26 फरवरी को होने वाली अंतिम शाही स्नान में शामिल होने के लिए कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बरौनी जंक्शन से श्रीगंगानगर के लिए स्पेशल ट्रेन खोली गई। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर लगते ही ट्रेन की सभी बोगी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से धीरे धीरे पूरी तरह भर गई। श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई। इसका मुख्य कारण यह भी था कि रविवार को बरौनी-अहमदाबाद एक...