बेगुसराय, सितम्बर 26 -- बरौनी। जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टैंड से रेलवे मार्केट के बीच शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे तीन बाइक पर सवार लगभग आधे दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इससे बाजार सहित आसपास के इलाकों में लोगों के बीच सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो घटना का कारण दो पक्षों का आपसी विवाद बताया जाता है। इसको लेकर बदमाशों ने अपनी शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए लगभग आधे दर्जन से अधिक गोली फायरिंग की। इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की सघन छानबीन की जा रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्ता...