बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी की विस्तारीकरण परियोजना की कार्य प्रगति को लेकर मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री श्रीसिंह ने बीआर -09 परियोजना के तहत बरौनी रिफाइनरी की शोधन क्षमता को 6 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 9 एमएमटीपीए करने को एतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना न केबल बेगूसराय बल्कि बिहार के औद्योगिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। केन्द्रीय मंत्री ने परियोजना के कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण परियोजना के जरिये लगभग 66 मिलियन मानव घंटों का प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ है। राज्य की पहली पॉलीप्रोपलीन विनिर्माण इकाई से स्थानीय उद्योगों, रोजगार, लघु एवं मध्यम उद्योगो...