बेगुसराय, मई 14 -- बीहट। बरौनी बीआरसी में टीआइई-3 के 99 शिक्षकों को पदस्थापना पत्र दिया गया। बरौनी के प्रभारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बरौनी में कुल 102 शिक्षकों को पदस्थापना पत्र दिया जाना था, जिसमें से तीन गैरहाजिर रहे। प्रभारी बीईओ ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के लिए 50, छ ह से आठ तक के लिए 18, वर्ग नौ से दस के लिए 25 तथा वर्ग 11 एवं 12 वीं के लिए 9 शिक्षकों को पदस्थापना पत्र दिया गया।लेखापाल देवराज कुंदन ने बताया कि पदस्थापन पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक 15 मई को विद्यालय में योगदान देंगे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...