बेगुसराय, नवम्बर 18 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी एक पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह द्वारा अपनी मां की श्रद्धा भोज में पूरे बिहार के शांडिल्य वंशज भूमिहार वंशज को निमंत्रण देंगे। यह निर्णय बरौनी गांव के तीनों पंचायत के ग्रामीणों की बैठक में मुखिया के द्वारा लिया गया। बरौनी एक पंचायत में बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि सूबे के सभी जिलों में शांडिल्य वंशज के लोग हैं। लेकिन अब तक इन्हें एक साथ लाने का प्रयास नहीं किया गया। महाभोज के द्वारा प्रदेश के शांडिल्य वंशज को एक साथ लाने का यह अनूठा प्रयास है। इसमें ग्रामीणों एवं आस पास के लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण होगा। मुखिया ने कहा कि 27 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम को ग्रामीणों के आशीर्वाद एवं स्नेह के बल पर सफलता पूर्वक किया जाएगा। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम अद्वितीय होगा। इसक...