बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी नगर परिषद में 2024 के जनवरी में ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अब 2025 का दिसंबर माह भी आधा बीत चुका है। विभागीय जानकारी के मुताबिक अभी डीपीआर ही बनाने को भेजा गया है। हालांकि, 2023 के दिसंबर से ही कार्य शुरू होने की बात कही जा रही थी। जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर 2023 को ही बरौनी वाटिका चौक से बरौनी नगर परिषद के जनप्रनिधियों व अधिकारियों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को लेकर इस्टीमेट बनाने की शुरुआत की गई थी। उस वक्त अधिकारियों ने कहा था कि बरौनी नगर परिषद में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2024 जनवरी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इस योजना की शुरुआत होने से पूरे शहर का गंदा पानी सीवरेज के माध्यम से एक जगह पर एकत्रित कर उसका ट्रीट...