बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी पश्चिमी गुमटी 7बी व राजवाड़ा स्पेशल गुमटी 61 पर आरओबी निर्माण को लेकर शनिवार को शिलान्यास के बाद से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। अब लोगों को आवागमन में गर्मी, बरसात व ठंड में बंद गुमटी के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गत 23 सितंबर को फाइनल मिट्टी जांच शुरू होने के बाद से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ गई थी लेकिन शिलान्यास के बाद से अब लोगों को लग रहा है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वर्षों से लगभग तीन लाख से अधिक आबादी वाले तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इन दोनों आरओबी निर्माण की उम्मीद लगी थी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद गिरिराज सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द कार्य शुरू होगा और संवेदकों को भी पारदर्शी तरीके से गुणवत्तपूर्ण कार्य करने की न...